हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट


उतरौला (बलरामपुर)
विधानसभा क्षेत्र में सपा-जनवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी हसीब खान ने ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं कर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधानसभा क्षेत्र के रेहरा बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी एजाज मलिक ने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक भावनाओं का कार्ड खेल कर वोट पाने के भाजपा के मंसूबों को ध्वस्त करने का समय आ गया है। भाजपा की तानाशाही नीतियों का विरोध करने के लिए इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाना होगा। प्रत्याशी हसीब खां ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में डरा-धमका कर वोट मांगने का अभियान चल रहा है। ऐसे लोगों को सख्ती से कुचलने के लिए आप सपा को वोट दें। इन गुंडों के लिए आने वाले पांच साल पचास साल के बराबर बनने वाला है। प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, विकास, नि:शुल्क बिजली व महिलाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सिर्फ सपा ही दे सकती है। विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, अच्छी सड़कें व आवागमन के लिए परिवहन सेवाओं को सर्व सुलभ बनाने का वादा करते हुए आने वाले तीन मार्च को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। सुगौवा मोड़, विशुनपुर, सादुल्लाहनगर,मीरपुर,कोटवा दरगाह,रंकी बदलपुर,बंजरिया हुसेन गूमा फातिमा जोत किशुनपुर ग्रिंट ,जिगनी मनुवा गढ़,नथईपुर, सहजौरा, खरिका मासूमपुर, कुसमौरा, सरायखास, अलाउद्दीनपुर समेत दर्जनों गांवों में भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद लिया।इस मौके पर अनवर खां,जावेद अहमद, मान सिंह,अबूजर,मोहम्मद असलम,नरसिंह पाल यादव, चौहान,राकेश चौहान,पप्पू खां,मोहसिन इदरीश खां,सलीम अहमद समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजू्द रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने