विधान सभा कटेहरी में त्रिकोणीय मुकाबला
       गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। विधानस कटेहरी विस सीट पर प्रतीक पाण्डेय, लालजी वर्मा और अवधेश द्विवेदी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
भा चुनाव-2022- इसके दृष्टिगत हमने भी अपने जनपद के विधानसभा क्षेत्रों (ग्रामीण व शहरी इलाकों) के मतदाताओं से सम्पर्क कर उनकी रूझान जानने का प्रयास किया। कुल मिलाकर हमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में निवास कर रहे मतदाताओं की स्थित भ्रमित ही दिखी। कोई भाजपा का गुणगान कर रहा है तो कोई सपा और बसपा का जबकि कांग्रेस जैसी 136 वर्षीय पुरानी राजनैतिक पार्टी का जिक्र नाम मात्र हो रहा है। इसके अलावा जो उल्लेखनीय चीज मिली वह रही नये चेहरों के प्रति मतदाताओं की रूझान। 
हालांकि पूरे चुनाव में जातिवाद का असर हावी दिखा। फिर भी हमारे यहाँ के मतदाताओं ने इस बार के चुनाव मतदान में नये चेहरों को अवसर देने का मन बनाया हुआ है। यह बात दीगर है कि चुनावी सभाओं में प्रत्याशी व उनके समर्थक सत्तापक्ष का विरोध तरह-तरह की भाषा शैली इस्तेमाल कर कर रहे हैं और यह वायदे कर रहे हैं कि जीतने के उपरान्त वह लोग विकास की गंगा बहायेंगे, साथ ही जनता की समस्त समस्याओं के निराकरण के लिए तन-मन-धन से जुटेंगे। आइए आपको हम जिले के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बारे में वहाँ की जनता की राय बताते हैं। 
सबसे युवा और पहली बार राजनीति के माध्यम से समाजसेवा का दम भरने वाले प्रतीक पाण्डेय अपनी जीत के लिए दिन-रात एक कर दे रहे हैं। गौरवर्णीय, सुशिक्षित, मृदुभाषी प्रतीक पाण्डेय बसपा के टिकट पर कटेहरी विस क्षेत्र से विधानसभा-2022 का चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि चुनावी पण्डितों का गुणा-गणित यह कयास लगा रहा है कि दलित और ब्राम्हण मत ही प्रतीक को चुनावी वैतरणी आसानी से पार करा देंगे। 
बता दें कि इस विधान सभा क्षेत्र में ब्राम्हण और दलित मतदाताओं की संख्या सवा लाख हैं। जो प्रतीक की जीत के लिए काफी बताया जा रहा है। इन सबके अलावा प्रतीक पाण्डेय का निर्विवाद व्यक्तित्व और मृदुभाषी होना सोने में सुहागा का काम करेगा। क्षेत्र में इस युवा की सर्वत्र चर्चा होती देखी जा सकती है। यह तो रही कटेहरी विस क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी प्रतीक पाण्डेय के बारे में। 
अब बात करते हैं सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा की। जी हाँ लालजी वर्मा पिछले वर्ष बसपा से कतिपय कारणों से निष्कासित कर दिये गये। बाद में इन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया। व्यक्तिगत तौर पर लालजी वर्मा शिक्षित, शालीन और सुलझे राजनीतिज्ञ हैं। इनको स्वजातीय, मुस्लिम और सपा के आधार मतों का सहारा है। विस चुनाव-2022 चुनाव प्रक्रिया के ऐन मौके पर इनकी धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा व पाँच अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2020 में हुई इब्राहिमपुर थाने में एक हत्या मामले में मुकदमा दर्ज होना सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। इस बारे में लालजी वर्मा ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया। 
चर्चाओं के गर्म बाजार में भाजपा और निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी का क्रम तीसरे नम्बर पर देखा जा रहा है। हालांकि इनके समर्थन में माफिया अजय सिंह सिपाही का क्षेत्र भ्रमण करना अन्य प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के लिए नकारात्मक टिप्पणी का विषय बना हुआ है। भाजपा का कोई आधार वोट बैंक नही है। द्विवेदी को भी ब्राम्हण मतों के साथ ही निषाद एवं अन्य पिछड़ी जातियों के मतों का सहारा है। अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। आगामी 3 मार्च को होने वाले चुनाव मतदान में मतदाता अपना निर्णय ई.वी.एम. में कैद करेंगे। 
277- कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में प्रतीक पाण्डेय, लालजी वर्मा और अवधेश द्विवेदी के नामों की चर्चा ही होती सुनी व देखी जा सकती है। युवा सुशिक्षित बसपा प्रत्याशी प्रतीक पाण्डेय क्षेत्र में हो रही चर्चाओं में अव्वल नम्बर पर स्थान बनाये हुए हैं। दूसरे स्थान पर वरिष्ठ राजनीतिज्ञ सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा और तीसरे नम्बर पर भाजपा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी को बताया जा रहा है। 
जैसा कि हर बार होने वाले चुनाव के समय आम नागरिक मतदाता सत्ता परिवर्तन की बात करता है और अपने मनमाफिक सरकार गठन करने के लिए चहेते उम्मीदवार के पक्ष में वोट करता है। ठीक उसी तरह की परिस्थिति इस बार के चुनाव में भी देखी जा रही है। यदि हम मात्र कटेहरी विस क्षेत्र की बात करें तो क्षेत्र में त्रिकोणात्मक संघर्ष देखने को मिल रहा है। प्रतीक पाण्डेय, लालजी वर्मा और अवधेश द्विवेदी अपनी-अपनी जीत के लिए सघन जनसम्पर्क अभियान जारी रखे हुए हैं। देखना यह है कि चुनाव का ऊँट किस करवट बैठता है। थोड़ी सी प्रतीक्षा और थोड़ा इंतजार करें। 3 मार्च को मतदान के दिन प्रत्याशियों के भाग्य पर मोहर लगकर मतपेटिका बन्द हो जायेगी और फिर 10 मार्च को मतगणना उपरान्त उनके भाग्य का फैसला सार्वजनिक होगा। आज बस इतना ही......अगली बार अन्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में........

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने