न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही -आदिवासी क्षेत्र में सिलिकोसिस पीड़ित श्रमिकों का हाल-चाल जानने पहुंचे भारतीय मजदूर संघ पीड़ा ग्रस्त लोगों से मिला ।भारतीय मजदूर संघ के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील अंतर्गत बसंतगढ़- रामपुरा- खाराफली गावो में वंचित कमजोर एवं सिलिकोसिस पीड़ित परिवारों में भारतीय मजदूर संघ की प्रेरणा से बाई फाउंडेशन द्वारा प्राप्त सहयोग सामग्री का वितरण किया गया ।भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं प्रदेश औद्योगिक सर्वेक्षक रेवा शंकर रावल, जिला मंत्री सुरेश प्रजापत, प्रभुराम गरासिया एकल अभियान, श्रमिक क्षेत्र में काम करने वाले सोहन लाल गरासिया, नेनाराम गरासिया ने पीड़ित लोगों के घर-घर जाकर के उनका हालचाल पूछा एवं सिलिकोसिस एवं अन्य कारणों से मृतक श्रमिकों के परिवार को जूते, चप्पल, मोझे ,कंबल ,स्वेटर ,टोपी- एवम राशन सामग्री आटा- दाल- चावल- तेल मसाले इत्यादि प्रदान किए गए ।इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी एवं कार्यसमिति द्वारा सामाजिक सरोकार के इस कार्य में सहयोग करने पर बाई फाउंडेशन के डायरेक्टर कमलेश घीसूलाल  परमार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समाजसेवी कमलेश घीसूलाल  परमार द्वारा अपने पूज्य दादी जी एवं नानी जी कि स्मरणार्थ सामाजिक सरोकार के पुण्य कार्य अनेक क्षेत्रों में किए जाते रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने