औरैया // बिधूना विधान सभा का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है यहाँ पर अभी तक सबसे ज्यादा बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है बिधूना विधान सभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व बीएसपी विधायक महेश वर्मा की पत्नी रेखा वर्मा है वहीं बीजेपी की प्रत्याशी पूर्व बीजेपी विधायक एवं वर्तमान में समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य है एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर है जो वर्तमान में ग्राम पंचायत अध्यक्ष भी है बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने गावों को छोड़कर कस्बों में अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी किसी से पीछे नहीं है आम आदमी पार्टी के जितेन्द्र सिंह सेंगर कस्बों के साथ साथ गाँव गाँव स्वयं जाकर लोगों से मिल रहे है और अपनी बात को जनता तक पहुँचाने का पूरा जोर लगाए हुए है वहीं समाजवादी पार्टी एवं बीजेपी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अभी गाँव गाँव अभियान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है इन दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अभी सिर्फ बड़े बड़े कस्बों तक ही सीमित है आम नागरिकों का कहना है अबकी बार लालच और जातिवाद में न फंसकर विकास और सम्मान को देखकर ही अपने वोट का ईस्तेमाल करना है जनता की माँग है कि हर पार्टी का प्रत्याशी गाँव तक आए अपनी बात के साथ साथ हमारी भी बात सुने जिस पार्टी का प्रत्याशी हमारी बात सुनेगा व अबकी बार जो पूर्ण रूपेण विकास करेगा उसी को यहाँ से जिताकर भेजा जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने