हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
दो करोड़ नौकरी दिलाने का वादा करने वाले मोदी ने नौकरियों पर रोक लगा दी। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर किसानों की आय आधी कर दी। किसानों को जानवरों से फसल बचाने के रात भर जागना पड़ रहा है। कम्युनल माहौल बना दिया गया है। तीन तलाक, राम मंदिर जैसे मुद्दे इसका उदाहरण है। कॉंग्रेस सांप्रदायिक सौहार्द बनाने का पक्षधर है। बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा के अखिलेश यादव को मौकापरस्त बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मतों का उपयोग किया लेकिन इस समाज के बेहतरी के लिए कुछ नहींं किया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष आरिस बिन खालिद, पूनम शुक्ला, आरिफा उत्साही ने भी संबोधित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know