औरैया // बिधूना ब्लाक के रूपपुर गाँव के 385 मतदाताओं को इस बार बूथ अलग हो जाने पर करीब दो किमी दूर जाकर मताधिकारी का प्रयोग करना होगा इतनी दूर जाने पर ग्रामीणों ने असमर्थता जतायी और बूथ को इतनी दूर बनाने पर ग्रामीणों ने काले झंडे लगाकर विरोध जताया और नारेबाजी की बिधूना ब्लाक की ग्राम पंचायत रूपपुर सहार में रूपपुर, बसंतापुर्वा, कटरा व कना पुर्वा गाँव लगते हैं रूपपुर गाँव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन हैं रूपपुर के मतदाता अभी तक बसंतापुर्वा में बने साधन सहकारी समिति के बूथ पर मतदान करने जाते थे लेकिन इस बार  मतदाताओं की संख्या को देखते हुए बूथों की संख्या बढ़ाई है बिधूना विधानसभा क्षेत्र में पहले 391 बूथ थे जो अब बढ़कर 470 हो गए हैं रूपपुर गाँव का बूथ इस बार कटरा गाँव में बना है जो करीब दो किमी दूर है यही कारण है कि यहाँ के लोग इसका विरोध कर रहे हैं रूपपुर गाँव के बीरू भदौरिया, राजेंद्र सिंह कुशवाहा, रमेश सिंह सेंगर आदि ने कटरा में बनाए गए बूथ का विरोध किया और विद्युत पोल पर काले झंडे लगाकर विरोध किया वहीं, वहीं अछल्दा के आसपास कई गाँव वालों ने बीजेपी नेताओं को गाँव में नहीं घुसने दिया बताया गया गाँव में विकास न होने की बजह से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है ग्रामीणों ने विकास कार्य न कराने की बात कहकर जमकर काटा हंगामा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने