*स्मैक के साथ संदिग्ध गिरफ्तार*
*सोहावल/अयोध्या*
रौनाही थाना पुलिस को मिली एक और सफलता।स्मैक के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार।रौनाही पुलिस औपचारिक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा जा रहा है। चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद अपराधियों के धरपकड़ हेतु पुलिस द्वारा लागातार अभियान चलाया जा रहा है अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा थाना प्रभारी समशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में आरक्षी इन्द्रेश यादव, आरक्षी अतुलकुमार तोमर,आरक्षी श्यामसुंदर, रामप्रवेश,चालक जयप्रकाश यादव चौकसी बरतने को लेकर संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों के खिलाफ कारवाही के लिए क्षेत्र भृमण पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एन एच 27 पर टोल प्लाजा तहसीनपुर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हैं जो भागने की फिराक में है ।सूचना पर पुलिस जीप उधर घूमी और पुलिस जीप को देखते ही उक्त संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा।किन्तु जाबाज सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दिनेशकुमार पुत्र परमशिवा निवासी ग्राम बाकीपाड़ा थाना नवाजपुर जिला नंदुलवार प्रान्त महाराष्ट्र बताया ।जमा तलासी में इनके कब्जे से भूरे रंग का पॉवडर (स्मैक) मिला है ।पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी समसेर बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know