हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला (बलरामपुर)
पूर्व विधायक अनवर महमूद खान के नेतृत्व में मंगलवार को एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक के समर्थकों व सपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया गया। समर्थकों व कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव पर राय, मशवरा किया गया। सभी समर्थकों, कार्यकर्ताओं से राय, मशवरा, सलाह लेने के बाद पूर्व विधायक अनवर महमूद खान ने कहा कि मेरे अलावा कई लोग उतरौला विधानसभा क्षेत्र से सपा का टिकट मांग रहे थे। लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उतरौला विधानसभा की सीट सहयोगी दल, जनवादी पार्टी के खाते में दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फैसला सहर्ष स्वीकार करते हुए सभी लोग उतरौला विधानसभा के गठबंधन प्रत्याशी हसीब खान को जिताने में जुटं जाएं। अब हमें प्रत्याशी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देखना है। समर्थकों व कार्यकर्ताओं से रूबरू कराने के लिए गठबंधन प्रत्याशी हसीब खान को भी बैठक में बुलाया गया। गठबंधन प्रत्याशी हसीब खान ने कहा कि यहां उपस्थित सभी लोग हसीब खान हैं। यह चुनाव मैं अकेले ही नहीं बल्कि आप सब लड़ रहे हैं। आप सब हसीब खान हैं। अगर मैं चुनाव जीतूंगा तो आप सब लोग उतरौला के विधायक होंगे। मैं राजनीति में नया हूं। इसलिए आप लोग मेरा मार्गदर्शन करिए। सब लोग हसीब खान बन जाइए। मिलकर चुनाव लड़िए। सरकार बनाने के लिए एक-एक सीट महत्वपूर्ण है। हम सबका सिर्फ एक लक्ष्य होना चाहिए कि। उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने। आप सब से वादा करता हूं कि। उतरौला विधानसभा ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में किसी का कोई काम नहीं रुकेगा।
उतरौला विधानसभा के चुनाव प्रभारी मलिक एजाज अहमद ने सभी लोगों में, जोश भरते हुए, एकजुट होकर चुनाव में लग जाने का अपील किया।
इस दौरान उतरौला विधानसभा अध्यक्ष महेश यादव, मनोज यादव, बहलोल नियाजी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद असलम उर्फ बब्बू,सभासद अल्ताफ अहमद, शाकिब महमूद, राशिद महमूद, भल्लु यादव, शमशाद अली, पूर्व ब्लाक प्रमुख ताहिर शाह, अशफाक अंसारी डॉक्टर इम्तियाज़,  इक़बाल सिद्दीकी, कलीम सिद्दीकी, सोनू खान, अयाज खान, मुस्तफा अंसारी, नौशा खान, सभासद दुर्गेश, शाहिद प्रधान, शकील प्रधान समेत सैकड़ों समर्थक व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने