*अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस होगी अयोध्या*


*अयोध्या*-राममंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है तो रामनगरी में भक्तों की भीड़ भी तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते हुए रामजन्मभूमि परिसर सहित रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से खाका तैयार करने पर मंथन शुरू हो गया है। अयोध्या को अब अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस करने की तैयारी है। मॉर्डन कंट्रोल रूम से पूरे अयोध्या की निगहबानी की जाएगी। रामजन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार व अपर मुख्य सचिव गृह ने शनिवार को अयोध्या पहुंचकर राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भावी योजनाओं पर मंथन किया।

ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राममंदिर ट्रस्ट का जोर भक्तों के लिए सुविधाएं विकसित करने के साथ ही मंदिर व अयोध्या की सुरक्षा पर भी है। अनुमान है कि राममंदिर का निर्माण होने के बाद अयोध्या में प्रतिदिन एक लाख भक्त पहुुंचेंगे। ऐसे में ट्रस्ट मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या व परिसर की सुरक्षा को अभेद्य करने पर भी काम कर रहा है। माना जा रहा है कि इसी को लेकर शनिवार को राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ रामजन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार बीएसएफ के रिटायर्ड डीजी केके शर्मा व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सर्किट हाऊस में करीब एक घंटे तक मंथन किया। निर्णय हुआ है कि बन रहे भव्य राम मंदिर परिसर के साथ ही पूरी अयोध्या अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस होगी। सुरक्षा बलों के साथ सीसीटीवी कैमरों से लेकर अन्य उपकरणों के जरिए चप्पे-चप्पे पर पहरा होगा। एकीकृत कंट्रोलरूम के जरिये हर गतिविधि पर पुलिस की सीधी नजर होगी। बताया गया कि सुरक्षा का जो खाका तैयार किया गया है उसका प्रजेंटेशन भी नृपेंद्र मिश्र के समक्ष किया गया है। संपूर्ण अयोध्या की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों के विशेषज्ञों से भी विमर्श किया जा रहा है। मुख्य सचिव गृह व सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा ने बाद में पुलिस लाइन में भी अधिकारियों के साथ बैठक की है।

प्लिंथ निर्माण व पत्थरों की आपूर्ति में तेजी लाने पर मंथन


अयोध्या। राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सुबह करीब नौ बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे और राममंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्य को देखा। इंजीनियरों ने मंदिर निर्माण की प्रगति से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद राममंदिर निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक रामजन्मभूमि परिसर स्थित एलएंडटी कार्यालय में हुई। बैठक में इंजीनियरों ने अब तक हुए कार्यों का ब्योरा नृपेंद्र मिश्र के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में प्लिंथ निर्माण व पत्थरों की आपूर्ति में तेजी लाने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने नृपेंद्र मिश्र को प्लिंथ निर्माण की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि मंदिर की नींव पर 21 फिट ऊंची प्लिंथ का निर्माण हो रहा है। सात लेयर में प्लिंथ का निर्माण पूरा होगा। इसके बाद कार्यदायी संस्था एलएंडटी, टाटा व ट्रस्ट के इंजीनियरों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से नृपेंद्र मिश्र को भावी योजनाओं से अवगत कराया साथ ही प्रगति भी बताई।

ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि पहले दिन की बैठक में केवल अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई है। राममंदिर निर्माण के साथ ही अन्य प्रकल्पों का भी निर्माण शुरू हो इसको लेकर चर्चा हुई है। रिटेनिंग वॉल के साथ, नई सड़क व भक्तों के लिए अन्य सुविधाओं पर चर्चा हुई। बताया कि चूंकि ट्रस्ट ने दिसंबर 2023 में रामलला को भव्य गर्भगृह में स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है, इसको देखते हुए मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर रहा। साथ ही राममंदिर निर्माण के लिए लगने वाले पत्थरों की आपूर्ति का क्रम भी तेज करने को लेकर चर्चा हुई। प्लिंथ निर्माण कार्य को गति देने के लिए दो और मशीनें लगाए जाने का निर्णय हुआ। बैठक में ट्रस्टी बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सहित आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा व इंजीनियर मौजूद रहे।

शिफ्ट किया सुरक्षाकर्मियों का बैरक

अयोध्या। राममंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिड़ला धर्मशाला के सामने से राममंदिर तक नया रास्ता बन रहा है। ऐसे में इस नए मार्ग पर आ रहे सुरक्षाकर्मियों के बैरक को शनिवार को शिफ्ट कर दिया गया। अमावा मंदिर के रास्ते पर बने सुरक्षा कर्मियों के बैरक को शिफ्ट कर नई जगह पर स्थापित किया गया है। नया बैरक में करीब डेढ़ सुरक्षाकर्मियों के रहने की व्यवस्था होगी। यहां शिफ्ट होने से पहले शनिवार को एसएसपी शैलेश पांडेय व एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय द्वारा पूजा-अर्चना भी की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने