भदोही

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और आख‍िरी चरण के ल‍िए नामांकन जोरों पर है। इस बीच ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के ट‍िकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान क‍िया है। इसे लेकर प्रमासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इसकी घोषणा की है। विजय मिश्रा को जेल से ही चुनाव लड़ने और नामांकन करने के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट की अनुमति भी मिल चुकी है।दरअसल विजय मिश्रा ज्ञानपुर विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक हैं। सूबे में वह निषाद पार्टी से इकलौते और पहले विधायक हैं लेकिन निषाद पार्टी ने उनकी जगह ज्ञानपुर विधानसभा से विपुल दुबे को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके बाद विजय मिश्रा के रिश्तेदार और उनके समर्थकों ने प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्होंने विजय मिश्रा को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है।

ज्ञानपुर सीट पर बदला समीकरण
प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की भाजपा से गठबंधन की बात भी चल रही थी लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद प्रगतिशील अब अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने शुरू कर दिए। प्रगतिशील ने 2012 के चुनाव में बाहुबली बृजेश सिंह को चंदौली के सैयदराजा से चुनाव लड़ाया था और वो कम अंतर से चुनाव हार गए थे। इस दल से पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी भी हंडिया से चुनाव लड़ चुके हैं। यह पार्टी बिंद समाज के साथ अति पिछड़े मतदाताओं में गहरी पकड़ का दावा करती है। अब विजय मिश्रा के चुनाव लड़ाने की घोषणा से यह दल नए समीकरण पैदा कर सकता है।

चार बार व‍िधायक बन चुके हैं व‍िजय म‍िश्रा
विजय मिश्र वर्तमान में रिश्तेदार की संपत्ति कब्जा करने और दुष्कर्म के मामले में आगरा जेल में बंद हैं और वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट से नामांकन के लिए अनुमति भी मिल चुकी है। विजय मिश्रा ज्ञानपुर विधानसभा से लगातार चौथी बार विधायक हैं। तीन बार वह समाजवादी पार्टी से विधायक बने और 2017 में सपा से टिकट कटने के बाद निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ कर भाजपा की लहर में बीस हजार से अधिक वोटों से जीतकर विधायक बने।
17 फरवरी तक होगा नामांकन
ज्ञानपुर विधानसभा से सपा ने रामकिशोर बिंद, बसपा ने उपेंद्र सिंह और भाजपा गठबंधन के तहत निषाद पार्टी ने विपुल दुबे को उम्मीदवार घोषित कर रखा है। यहां अंतिम चरण में मतदान होना है। यहां पर 17 फरवरी तक नामांकन क‍िया जा सकता है, जबक‍ि सात मार्च को मतदान होगा। वहीं नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने