बलरामपुर । भाजपा जिला चुनाव संचालन समिति की बैठक पार्टी कार्यालय अटल भवन पर सम्पन्न हुई । बैठक में चारों विधानसभा सीटों को पुनः जीतने को लेकर जिला सह प्रभारी शंकर दयाल पांडे,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में मीडिया प्रभारी डीपी सिंह 'बैस',जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,जिला महामंत्री वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा,डॉ अजय सिंह "पिंकू " जिला मंत्री मनोज श्रीवास्तव,अवधेश तिवारी,दिलीप गुप्ता,ललिता तिवारी,शिव बहादुर सिंह,संदीप उपाध्याय,अंशुमाली,अंशुमान शुक्ला,आलोक रंजन,संदीप वर्मा,मनोज आर्य,अक्षय शुक्ला,जमील अहमद उपस्थित रहे ।
जिला चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से जिला सह प्रभारी शंकर दयाल पांडे ने कहा कि आप सभी को विधानसभा चुनाव हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारिया दी गई है चुनाव जीतने तक आप सभी पूरे निष्ठा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पार्टी के लिए कार्य करना है इसमें कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए,उन्होंने कहा चुनाव तक आप सभी को दिन रात एक कर देना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास के कार्यों को किया गया है जिसके सामने विपक्ष कही नही टिक रहा,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है हम प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे ।
बैठक में चुनाव संचालन समिति के सदस्यों ने अपने कार्यों का वृत्त प्रस्तुत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर यथा प्रत्याशियों के नामांकन,संगठन के अभियानों मतदाताओं से सम्पर्क को लेकर सभी से चर्चा की ।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know