संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या : 

विधानसभा चुनाव नामांकन के पांचवें दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद समेत 12
 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।


विधानसभा चुनाव नामांकन के पांचवें दिन समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद समेत 12
उम्मीदवारों ने नामांकन किया
नामांकन करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में भाकपा के सूर्यकांत पांडेय, कांग्रेस के दयानंद शुक्ल, आम आदमी पार्टी के आलोक द्विवेदी एवं आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी के बृजेंद्रदत्त त्रिपाठी शामिल हैं। नामांकन के पांचवें दिन उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। पांच उम्मीदवार पहले नामांकन कर चुके हैं। रविवार को अवकाश है।
मिल्कीपुर(सुरक्षित) सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने नामांकन किया। जिला महासचिव बख्तियार खान व समर्थकों के साथ सपा प्रत्याशी नामांकन के  निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार नामांकन कक्ष पहुंच निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा। मिल्कीपुर सीट का यह पहला नामांकन रहा। रुदौली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ल व निर्दलीय प्रत्याशी अनामिका व बीकापुर सीट से राष्ट्रीय हिस्सेदारी पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार ने नामांकन किया। अयोध्या सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सूर्यकांत पांडेय, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेंद्रदत्त त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी के शुभम श्रीवास्तव, मौलिक अधिकार पार्टी संजय शर्मा व भारत महापरिवार पार्टी के प्रत्याशी अमरीश देव गुप्त ने नामांकन किया। गोसाईंगंज सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आलोक द्विवेदी व बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी रामसागर वर्मा नामांकन करने वालों में शामिल हैं।नामांकन के लिए अंतिम दो दिन सोमवार व मंगलवार है। नौ फरवरी को नामांकन की जांच एवं 11 फरवरी को नाम वापसी है। मतदान 27 फरवरी एवं मतगणना 10 मार्च को है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने