न्यूज रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय अनुसूचित जाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में आयोजित किया गया जिसका समारोह पूर्वक शनिवार को समापन हुआ जिस के मुख्य अतिथि श्री राम गोदारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जालौर थे और अध्यक्षता निखिल तिवारी पुत्र प्पसा ठेकेदार समाजसेवी ने की ,मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले सांचौर चितलवाना में स्काउट गाइड की गतिविधियों कम चल रही थी लेकिन सीओ स्काउट ने प्रयास कर वहां पर प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधियां प्रारंभ की, इसके लिए सीओ स्काउट को बधाई और उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड जीवन जीने की कला है स्काउट गाइड संगठन से जुड़कर यदि व्यक्ति सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करें तो व्यक्ति अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है अध्यक्ष निखिल तिवारी भामाशाह ने कहा कि अब स्काउट गाइड के शिविर बहुत संचालित हो रहे हैं जिससे जिले के स्काउट गाइड को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
प्रारंभ सी.ओ स्काउट एम. आर .वर्मा ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिविर में सिखाई गई विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया और उन्होंने कहा कि जालौर महोत्सव में भी स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर अपनी सेवाएं देंगे जिसकी पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है
समस्त स्काउट गाइड को भामाशाह निखिल तिवारी द्वारा भोजन के टिफिन एवं स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए गए ।
इस शिविर में 34 स्काउट गाइड ने प्रशिक्षण प्राप्त किया अतिथियों का स्कार्फ व साफा पहनाकर स्वागत किया शिविर में बखेडुराम स्काउटर रा. मा. विद्यालय कुआरडा, छगनलाल खटीक स्थानीय सधं सहायक सचिव सायला रा.प्रा.वि डिगीयाली, राजसिंह स्काउटर रा.उ.मा. विद्यालय बादनवाडी, श्रवण कुमार स्काउटर रा.उ.मा.विद्यालय बाकरा रोड़, कानाराम भारद्वाज शांति बाल निकेतन मा.विद्यालय रामदेव कॉलोनी, भीखाराम परमार रेन्बो पब्लिक स्कूल, कानाराम चौहान ने स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दिया
इस अवसर पर अंबिका प्रसाद तिवारी एन. सी.सी. अधिकारी, कमलेश कुमार, राजेश कुमार व्याख्याता, अभिषेक तिवारी ,दिलीप परिहार, तेजाराम , माधो सिंह, बादरमल रोवर उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know