हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला(बलरामपुर)
उतरौला में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है। बीस घंटे के घोषित शेड्यूल के विपरीत दस घंटे की भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
सोमवार को रोस्टर की कटौती के बाद लगभग दस घंटे की अतिरिक्त कटौती किए जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। इसी तरह मंगलवार को भी लंबी कटौती की गई।
कटौती के संबंध में जानकारी देने के लिए अधिकारियों के साथ उपकेंद्र के एएसओ का मोबाइल भी आउट ऑफ सर्विस रहा। चुनाव के बीच अघोषित बिजली कटौती से लोगों में काफी आक्रोश रहा।
देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अंजू देवी, देवानंद सोनी, मुहम्मद असलम, संदीप कुमार, विशाल गुप्त समेत ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना था कि कटौती के संबंध में विभाग को पूर्व में जानकारी देनी चाहिए, लेकिन सूचना देने वाले वाट्सएप ग्रुप में भी कुछ नहीं बताया गया।
काफी प्रयास के बाद उप मंडलीय अधिकारी पीएस श्रीवास्तव का फोन लगने पर बताया गया कि, एचटी लाइन में खराबी होने के कारण आपूर्ति में बाधा आई है। जल्दी ही आपूर्ति नियमित करा दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know