जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय अनुसूचित जाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में आयोजित किया जा रहा है शिविर का गुरुवार को जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा ने अवलोकन किया और इस अवसर पर जिला प्रमुख में उपस्थित स्काउट गाइड को कहा कि इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर मे सिखे  गए कार्यो से अवगत कराया ।
सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने शिविर से संबंधित आवश्यक जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के कुशल नेतृत्व में राजस्थान के प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इस शिविर में 34 स्काउट स्काउट चयनित विद्यालयों से भाग ले रहे हैं जिनकी भोजन व्यवस्था जिला मुख्यालय द्वारा निशुल्क की जा रही है और यात्रा व्यय भी इन स्काउट गाइड को शिविर में भुगतान किया जाएगा।
 इस अवसर पर जिला प्रमुख का साफा पहनाकर स्वागत किया गया शिविर में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं ने स्थान प्राप्त किया निबंध प्रतियोगिता संजय कुमार,द्वितीय रमेश कुमार,तृतीय कैलाश कुमार,नारा लेखन प्रथम स्थान मनोहर परमार,द्वितीय नरेश कुमार ,तृतीय स्थान राजवीर ,आजादी का अमृत महोत्सव रंगोली में प्रथम स्थान ऐश्वर्या बोस,द्वितीय जसोदा, पर्यावरण संरक्षण में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार, द्वितीय स्थान मोहित,तृतीय अनिल कुमार,
 नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर ,नारा लेखन व निबंध और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रंगोली, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई ।
बखेडूराम,छगनलाल खटीक, राजसिंह, कानाराम भारद्वाज, कानाराम चौहान, शिविर में प्रशिक्षण दे रहे हैं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने