प्रेसनोट




*राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर  विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन समारोह सम्पन्न*

जनपद अयोध्या के कम्पोजिट विद्यालय मुमताज़नगर मसौधा के प्रांगण में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जूनियर स्तर के कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा विज्ञान विषय पर आधारित प्रदर्शनी में सभी विकास खण्डों से चयनित 10 - 10 बच्चों द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एडी बेसिक राम सागर त्रिपाठी, उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्रचार्या संध्या श्रीवास्तव ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुनील कुमार श्रीवास्तव , सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों , समस्त एस आर जी एवं सभी विकास खण्ड के विज्ञान ए आर पी की उपस्थिति में सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व कम्पोजिट विद्यालय मुमताज़नगर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई रोचक सरस्वती वंदना से की गई।  कार्यक्रम का कुशल संचालन सदक ए हुसैन द्वारा किया गया ।एडी बेसिक  , बी एस ए , डायट प्रचार्या द्वारा बच्चों के द्वारा बनाये गए सभी मॉडलों का अवलोकन किया गया तथा बच्चों से उनके मॉडल से संबंधित प्रश्न भी पूछे। जनपद स्तर पर गठित चयन समिति के सदस्यों प्रचार्या डायट , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , राजकीय इंटर कॉलेज के विज्ञान प्रवक्ता , खण्ड शिक्षा अधिकारी तारुन तथा डायट के विज्ञान प्रवक्ता द्वारा सभी बच्चों के मॉडल का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए 10 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन किया जिसमें विकास खण्ड मसौधा की कम्पोजिट विद्यालय नजीर पुर से रूबी कुमारी , नगर क्षेत्र कम्पोजिट विद्यालय फतेहगंज से आयुष मौर्य , विकास खण्ड हैरिंग्टन गंज की पू मा वि रुरुखास से शेजल सिंह , विकास खण्ड सोहावल के पू मा वि लखौरी के अंश गुप्ता , विकास खण्ड बीकापुर की उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर भगन की जागृति कसौधन, विकास खण्ड तारुन के पू मा वि केलालालखां के प्रिंस विश्वकर्मा , विकास खण्ड मिल्कीपुर के पू मा वि गढ़ा के शिवभान , विकास खण्ड मवई की कम्पोजिट विद्यालय रेक्षघाट की आकृति मिश्रा , विकास खण्ड पूरा के कम्पोजिट विद्यालय दर्शन नगर प्रथम के अर्पित तिवारी , विकास खण्ड रुदौली के कम्पोजिट विद्यालय करीम पुर के राम प्रीत के चयन के उपरांत सभी चयनित 10 बच्चों को पुरस्कार में एक विज्ञान किट व एक नवीन आविष्कार से संबंधित पुस्तक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए सभी बच्चों को  प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में एस आर जी डॉ अम्बिकेश त्रिपाठी , मनीष रस्तोगी , अमित कुमार मिश्र , अनूप मेहरोत्रा, सदक ए हुसैन, अखिलेश शुक्ला , पल्लवी, रूपम, मंजू , डी सी शुक्ला, प्रीति पाण्डेय,  विज्ञान ए आर पी  पारिजा श्रीवास्तव, डॉ रजनी रंजन जायसवाल, संतोष कुमार, अर्जुन कुमार मौर्य तथा सभी विकास खण्ड के प्रतिभागियों के विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने