हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला(बलरामपुर ) चुनाव में का- बा - नेताजी के फंड - बा - रुतबा का घमंड बा 
मधुशाला में इन दिनों शाम ढलते ही कई रंग के गमछे और कई रंग की टोपी से माहौल पूरा का पूरा चुनावी हो गया है।जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता दिख रहा है वैसे वैसे दारू की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।आबकारी विभाग की मानें तो अभी से 10 प्रतिशत बिक्री में इजाफा हुआ है। आगे इसमें और तेजी के आसार दिख रहे हैं। ऐसे में समर्थक हूं या छोट भय्या  नेता इन दिनों दो बात की चर्चा ज्यादा कर रहे हैं एक तो चुनाव में का- बा दूसरे नेता जी के फंड के घमंड की। कुल मिलाकर चुनाव में ही बाकी नेता जी के पंडवा पियाला के घमंड बा। रैली जुलूस के झांकी - बा दारू मुर्गा बाकी- बा - विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी हैं,सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। उतरौला विधानसभा की बात करें तो यहां से बीजेपी के मौजूदा विधायक राम प्रताप वर्मा को भाजपा ने पुनः अपना प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने नए चेहरे हसीब खान को व बसपा ने राम प्रताप वर्मा पहलवान को मैदान में उतारा है। वही कांग्रेस ने  नेता धीरेंद्र प्रताप उर्फ धीरू सिंह  पर दांव खेला है।सभी प्रमुख दलों ने अपनी तस्वीर साफ कर दी है और लड़ाई की मुख्य कमान इन्हीं प्रत्याशियों के बीच रहने वाली है। विधानसभा चुनाव की खुमारी समर्थकों पर चढ़ने लगी है। दिनभर चुनाव प्रचार के बाद थकान मिटाने के लिए मधुशाला पर जमघट देखने को मिल रहा है। सुरूर चढ़ते ही चुनाव में का - बा पैसा- बा- दारु -बा- मजा - बा - का राग अलापते हैं  चिल्लाते हैं। इसी तरह होटलों में सुबह से देर रात तक चाय पर गरमा गरम चुनावी चर्चा उत्तेजित बहस का रूप ले रही है। अपने प्रत्याशी को जिताऊ प्रत्याशी साबित करने में समर्थक एक दूसरे से तीखी झड़प करते देखे जा सकते हैं। कुछ बागी समर्थक अपना मनचाहा उम्मीदवार न पाने से आहत हैं, और होटलों पर अपना गुस्सा जग जाहिर कर रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने