औरैया // ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहाल सड़कों, उफनाती नालियों और जलसंकट का सामना कर रहे ग्रामीणों को चुनाव के बाद राहत देने की तैयारी है वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य का खाका तैयार कर लिया गया है कार्यों का विवरण पोर्टल पर फीड कर दिया गया है आचार संहिता खत्म होते ही विकास कार्य अपनी रफ्तार पकड़ेंगे ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यों को ग्राम विकास योजना के माध्यम से कराया जाता है कार्य योजना तैयार करने के लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठक का आयोजन किया जाता है इसमें प्राथमिकता के आधार पर कार्यों के लिए प्रस्ताव शामिल किए जाते हैं पिछले दिनों शासन ने ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत कार्ययोजना तैयार करने के आदेश दिए थे जनपद में कुल 477 ग्राम पंचायते है सभी की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है एक दो ग्राम पंचायत की कार्य योजना रह गयी है वो भी तैयार हो जाएगी सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहायल व गुलरिहा ग्राम पंचायत की कार्ययोजना तैयार होना शेष है जिन ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है, उनकी फीडिंग ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर करा दी गई है चुनाव बाद विकास कार्य आरम्भ हो जाएंगे जिससे ग्रामीणों को राहत मिलने के आसार है।
औरैया :- जनपद की सभी ग्राम पंचायतों की कार्य योजना बनकर तैयार चुनाव के बाद विकास कार्यो में आएगी तेजी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know