उतरौला(बलरामपुर) उतरौला  के लाल ने नार्वे में की कमाल पीएचडी की डिग्री ली।
सैयद अली मुज्तबा रिजवी ने 2011 में M.B.B.S. MD परीक्षा पास करके ओस्लो नार्वे के बड़े अस्पताल ( RiksHospital) और कभी ( Ullevål Hospital)में अपनी सेवाएं देने लगे । सर्जरी में डाक्टर अली रिजवी ने नाम पैदा किया और न्यूरो सर्जन हुए। पिछले साल 2021 में स्पेश्लिस्ट हो गए। पहली फरवरी 2022 को पीएचडी की जिस का टाइटल 
Management of acute odontoid fractures
गर्दन की हड्डी के फ्रैक्चर 
में सर्जरी में डा० अली रिजवी ने तीन विभिन्न देशों  एक स्वेडन व नार्वे, के प्रोफेसरों की दो मीटिंग हुई  जो सवा चार घंटे चली उसमें सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। और कामयाबी से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।
डा सैयद अली मुज्तबा रिजवी के माता पिता उतरौला जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश के है।जो 1986 से नार्वे में रहते हैं। मौलाना सैय्यद मुहम्मद हुसैन रिजवी जो डरमाथयोलोजिस्ट और स्किन  स्पेशलिष्ट है , उन्होंने पिछले वर्ष २०२०में स्किन के कैंसर में पीएचडी की थी।
इन दोनों भाइयौ के छोटे भाई मौलाना सैयद हसन असकरी रिजवी है जो इस्लामिक कालेज लन्दन ,हौजये इमाम हुसैन(अ.स.) लन्दन ,व  दमिश्क यूनीवर्सिटी से अरबी अदब और हौजये इल्मिया कुम ईरान से पास करके मुबलिगे फाजिल की उपाधि प्राप्त की तीनों भाई मस्जिद व तौहीद केन्द्र के कामो में व्यस्त रहते हैं।उनकी इस कामयाबी पर क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने