पीलीभीत ब्यूरो।

संदीप शर्मा,


मतदान से पूर्व मार्ग व पेंटून पुल का किया जाये सुदृढीकरण।


पीलीभीत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत शारदा पार के मतदान केन्द्रों को जाने वाले मार्ग का निरीक्षण मा0 प्रेक्षक पूरनपुर श्री रवि शंकर आई0ए0एस0, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा किया गया। इस दौरान पूरनपुर के धनाराघाट पहुंचकर पेटून पुल व मार्ग का निरीक्षण करते हुये आवागमन के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान पेंटून पुल व हजारा तक जाने वाले मार्ग की देखरेख हेतु पीडब्लूडी द्वारा नामित संस्था को निर्देशित किया गया कि पेंटून पुल के आगे सीटो को ठीक कराया जाये और साथ ही साथ कच्चे मार्ग को भी ठीक कराना सुनिश्चित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन मतदान पार्टियों की रवानगी व वापसी होगी उस दिन विशेष ध्यान दिया जायेगा तथा चौकी पर टै्रक्टर, जेसीबी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, जिससे किसी प्रकार समस्या आने पर ठीक कराया जा सके तथा जंगल मार्ग को भी जहां पर गढ्ढे हैं उनको ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान यह भी समीक्षा की गई मार्ग पर किसी प्रकार के वाहनों को भेजना सुव्यवस्थित रहेगा और इस दौरान उपस्थित जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि कल शाम तक समस्त बूथों की मैपिंग के साथ सूचना मीटिंग में दिये गये निर्देश के अनुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
इस दौरान सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने