हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला (बलरामपुर) :
रविवार सुबह कोतवाली पुलिस को अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता मिली है। अवैध तमंचा बनाने वाले उपकरणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास  पुत्र पचई से पांच निर्मित, चार अर्धनिर्मित तमंचा, पांच जिंदा कारतूस व शस्त्र बनाने में काम आने वाले औजार भी बरामद किए गए हैं। सीओ उदयराज सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में बांक भवानीपुर चौकी प्रभारी विपुल पांडेय ने रविवार सुबह चार बजे कैथोलिया सलेमपुर के आम के बाग से हमराहियों के साथ दबिश दी। मौके पर इटईरामपुर के रामपुर डरिवनडीह निवासी बब्बन ढाढ़ी को गिरफ्तार किया गया। बताया कि उपरोक्त अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास है उसके विरुद्ध रेहरा व उतरौला थाने मे अनेक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि इस मामले में और किस-किस की संलिप्तता है और इसकी बिक्री किसे की गई है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। टीम में उपनिरीक्षक धर्मप्रकाश सिंह, हेड कॉंस्टेबल नोहर सिंह, साबिर खान, अशोक सिंह, उदयभान सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने