हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला(बलरामपुर) विधानसभा क्षेत्र उतरौला के  लगभग एक दर्जन बेसिक विद्यालय में बिजली व्यवस्था नहीं है। इसकी सूचना बिजली विभाग को देने पर अब विभाग पांच बेसिक विद्यालयों में बिजली आपूर्ति करने के लिए स्टीमेट भेजकर बीसो लाख रुपए की बजट की मांग किया है। 
उपखंड अधिकारी बिजली उतरौला ग्रामीण ने खण्ड शिक्षा अधिकारी उतरौला को पिछले सप्ताह पत्र भेजकर अवगत कराया कि बेसिक विद्यालय हासिमपारा,बभनी बुजुर्ग, देवरिया अर्जुन,तिलखी बढ़या,सिकरा माफी के बेसिक विद्यालयों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी विद्युत विभाग ने लगभग बीस लाख का स्टीमेट बनाकर अधिशासी अभियंता बलरामपुर को भेजा गया है। आवश्यक धनराशि मिलने पर बेसिक विद्यालय का विद्युतीकरण करा दिया जाएगा। इस सूचना पर तहसील कार्यालय उतरौला के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव तिथि घोषित होने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने प्यासा होने पर कुआं खोदने की कहावत चरितार्थ कर रहा है और चुनाव के समय बिजली व्यवस्था के लिए आवश्यक धन की मांग कर रहा है। इस कार्य को चुनाव के पूर्व बिजली विभाग को कर लेना चाहिए। बिजली विभाग की उदासीनता से मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र अंधेरे में रह जायेगा। बिजली विभाग के अधिकारी ने इसकी सूचना एसडीएम उतरौला को भी दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने