बसपा जनसभा का हुआ आयोजन पार्टी के कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसैलाब

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर जिले मे
यूपी विधानसभा चुनाव में जनपद में सभी दलों ने नजरें लगा रखी हैं। भाजपा और सपा के साथ बसपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती जनसभा करने शिवबाबा पहुंची। जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रिमो मायावती ने विपक्षियों पर निशाना साधा। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ी, गैस-पेट्रोल समेत अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़े हैं। डबल इंजन की सरकार को अलग करने के बाद ही प्रदेश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में धरातल पर रोजगार के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है, सिर्फ बातें ही की जाती रही हैं।मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ बीजेपी की सरकार में अधिकांश यहां पक्षपात वाला रवैया ही अपनाया गया है।विशेषकर मुस्लिम समाज इस सरकार में सबसे ज्यादा दुखी रहा है।
मायावती ने अकबरपुर कटेहरी आलापुर टांडा जलालपुर पांचों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए समर्थन में जनसभा करते हुए बसपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील करते हुए कहा- 'लोकतंत्र के हाथ फैसला है, एक बार फिर पुराना विश्वास जताएं'। अंबेडकर नगर जनपद सृजन होने के बाद अन्य सरकारों द्वारा अंबेडकरनगर मैं और किसी भी प्रकार का विकास नहीं किया गया वह देखने को मिल रहा है। प्रदेश और क्षेत्र के विकास के लिए बसपा के पक्ष में मतदान करें और बसपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनाएं यही हमारी अंबेडकरनगर की जनता से अपील है यह कह कर बहन कुमारी मायावती ने अपने शब्दों को विराम दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने