_मुख्यमंत्री को अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपा ज्ञापन_ 
न्यूज रणजीत जीनगर
 सिरोही - भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ सिरोही ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 9 सूत्रीय मांग पत्र भेजा ।आंगनवाडी संघ की जिलमंत्री पुष्पा सोलंकी के अनुसार  ज्ञापन भेजने से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के पास बगीचे में सभा का आयोजन किया । भामसं के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने मांग पत्र की मांगों पर प्रकाश डाला । मुख्य मांगों में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने ,जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं हो तब तक मानदेय 18000 करने, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी के रूप में तीन लाख की राशि देने, सेवानिवृत्ति के पश्चात न्यूनतम 5000 पेंशन देने, महिला पर्यवेक्षक एवं एनटीटी भर्ती में 100% आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेने, स्वयं सहायता समूह के पोषाहार का भुगतान लंबे समय से बकाया चल रहा है उसकी राशि का भुगतान करने, पोषाहार के परिवहन व पैकिंग पर हुई वह राशि की क्षतिपूर्ति देने ,सभी कार्मिकों के मानदेय के कल्याण कोष में सरकारी अंशदान जमा कराने तथा कार्य संपादन हेतु सबको स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की मांग की प्रमुख रही ।मांगों को लेकर जिले की दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , आशा, सहयोगीनी बहिनों ने जोरदार  शक्ति का प्रदर्शन किया ।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर , जिला मंत्री सुरेश प्रजापत ,मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ,वरिष्ठ नेता राम सिफत राय , आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इंदु बाला चौहान , भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवा शंकर रावल ने संबोधित किया ।नारेबाजी करके राज्य सरकार के विरूद्ध भारी रोष जताया ।कार्यक्रम में राखी प्रजापत,पुष्पेन्द्र कंवर , कांता राव, कमला टेलर, शोभा सेन, रूपी देवी ,रोशन बानो, लीला देवी, टीना जोशी, हीना देवी , मीना देवी , लता छिपा सहित अनेकानेक आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिका ,आशा , सहयोगिन , साथिन उपस्थित रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने