संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या :
जिले में विधानसभा चुनाव के लिए वाहन न देने पर होगी एफ. आई आर.
जिले की पांच विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है। परिवहन विभाग को सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 13 सौ से अधिक वाहनों की आवश्यकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अधिग्रहीत किए जाने वाले वाहनों को 24 फरवरी से ही एकत्र किए जाना है, जिससे समय से सभी विधानसभा क्षेत्रों में पोलिग पार्टियों को रवाना किया जा सके। वाहनों के अधिग्रहण में आ रही दिक्कतों को लेकर विभाग ने गंभीर रुख अपना लिया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन स्वामियों को अधिग्रहण का आदेश प्राप्त करा दिया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो वाहन स्वामी अपने वाहन चुनाव के लिए प्रस्तुत नहीं करेंगे, उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी और उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर और सख्त कदम उठाए जाएंगें। इस बार अधिग्रहीत किए जाने वाले सर्वाधिक स्कूली वाहन (बस व वैन) हैं। इसके अलावा निजी बसें, चार पहिया हल्के निजी वाहन भी अधिग्रहण किये जाने हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know