औरैया // जनपद में कोरोना की तीसरी का कहर जारी है इसी बीच शासन द्वारा नई गाइड लाइन जारी की गई है जिसके अनुसार, अगर मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं हैं तो उन्हें भर्ती करने के लिए जांच रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी जाँच केवल उन्हीं की होगी, जिनमें कोरोना के लक्षण होंगे अभी तक आरटीपीसीआर जांच के बाद ही मरीजों को भर्ती करने का नियम था अभी तक सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना जांच के बाद ही मरीजों को भर्ती किया जाता था इससे तमाम मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी जिले के 100 शैया और 50 शैया अस्पताल में प्रतिदिन पाँच से छह ऑपरेशन होते हैं इसमें प्रसव और सामान्य ऑपरेशन शामिल हैं अभी तक RTPCR जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही मरीजों को भर्ती करके उनका ऑपरेशन किया जा रहा था लेकिन नई गाइडलाइन में जाँच रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त कर दी गई है केवल उन्हीं मरीजों की जाँच कराने के लिए कहा गया है जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हों चिकित्सकों से कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया की शासन से जारी नई गाइडलाइन में कोरोना की जाँच रिपोर्ट के कारण इलाज, भर्ती करना और ऑपरेशन नहीं रुकेंगे जिन मरीजों में लक्षण होंगे, उन्हीं की जाँच कराई जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने