आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक व निजी स्थानों से
अब तक कुल 99,88,993 प्रचार सामग्री हटायी गयी

अब तक 8,71,447 लाइसेन्सी शस्त्र कराये गये जमा, 1863 लाइसेन्स निरस्त

सीआरपीसी के तहत 31,94,875 लोग पाबन्द

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं
में 1317 एफआईआर दर्ज

अब तक लगभग 77.55 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद

अब तक 42 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 15,16,645 लीटर मदिरा एवं  36.91 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 13,915 किग्रा ड्रग्स जब्त

लखनऊ: दिनांक: 13 फरवरी, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 99,88,993 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 74,92,435 एवं निजी स्थानों से 24,96,558 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 5,11,654 पोस्टर के 32,71,507 बैनर के 24,49,529 तथा 12,59,745 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,21,921 पोस्टर के 11,09,988 बैनर के 7,16,173 तथा 4,48,476 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक       8,71,447 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 3092 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 628 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 1863 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 31,94,875 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1317 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 55 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8966 शस्त्र, 9337 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 280 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 172 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।
       मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 75.55 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 42 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 15,16,645 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक
36.91 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 13,915 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 30.90 करोड़ रुपये मूल्य की 304 किग्रा0 की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त 1.77 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।
------------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने