मुंबई में मुलुंड थाना क्षेत्र में दो फरवरी को दिनदहाड़े एक आफिस में घुसकर 70 लाख की लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक को वाराणसी एसटीएफ ने रविवार को छावनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अंतरराज्यीय बदमाश मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर) के सतहरिया का सनी भारद्वाज है। वह सपरिवार महाराष्ट्र के खिडकाली कल्याण थाणे पडले के डोम्बेली कल्याण शिला रोड ईस्ट में रहता था।लूट के आरोपित सनी के वाराणसी में छिपे होने की सूचना पर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका परिवार कई साल पहले महाराष्ट्र में बस गया। वह मुम्बई में लोढा स्थित इन्टिरियर की दुकान में काम करता था। वहीं जौनपुर के मोनू सिंह उर्फ विपिन से मुलाकात हुई। दोस्ती के बाद दोनों ने बड़ी लूट की साजिश रची। इसके तहत मुम्बई के निलेश मुर्वे व नितेश ने रेकी की थी।
इसके बाद चारों नितेश की कार से पीके रोड स्थित हुंडी का काम करने वालों के ऑफिस पहुंचे और दिनदहाड़े लूट के बाद भाग निकले। रास्ते में मोनू सिंह ने सनी को सात लाख रुपये दिये और वाहन से उतार दिया। घटना के बाद से मुम्बई पुलिस से बचने के लिए सनी वाराणसी में छिपकर रह रहा था। सनी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। उसके पास से एक मोबाइल और पांच हजार रुपये बरामद हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know