औरैया // बिधूना कस्बे में बन कर तैयार खड़े 50 शैया नेत्र चिकित्सालय में जल्द OPD आरम्भ होगी शासन द्वारा एक नेत्र सर्जन की तैनाती भी कर दी गयी है इधर, स्वास्थ्य विभाग जल्द नेत्र परीक्षण अधिकारी की भी तैनाती करके अगले सप्ताह तक OPD चालू करने की बात कह रहा है करीब 6 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने नेत्र चिकित्सालय का दिसम्बर में लोकार्पण हुआ था इसके बाद इसे स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया, लेकिन OPD संचालित नहीं हुई तमाम प्रयासों के बाद अब शासन से जिले में एक नेत्र चिकित्सक की तैनाती की गई है इसके बाद अब इसके संचालन की उम्मीद जगी है CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से नेत्र सर्जन डॉ. अनुराग कुमार कश्यप को बिधूना के 50 शैया राम मनोहर लोहिया नेत्र चिकित्सालय में तैनाती की गई है एक सप्ताह के अन्दर जो भी खामियाँ होंगी उन्हें दूर कर OPD शुरू करा दी जाएगी स्टाफ के साथ साथ नेत्र परीक्षण अधिकारी भी तैनात किया जाएगा इससे मरीजों को अब इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
औरैया :- बिधूना में बने नए 50 शैया नेत्र चिकित्सालय में जल्द शुरू होगी OPD व्यवस्था।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know