औरैया // मौसम में हो रहे बदलाव के कारण आलू की खेती ज्यादा प्रभावित हुई है कई किसानों की फसलों में झुलसा रोग भी लगने से पत्ती पूरी तरह सूख गयी है इस रोग से आलू का आकार छोटा होने के साथ उपज आधी हो जाती है कृषि रक्षा इकाइयों ने इस बीमारी से बचाव के लिए मैंकोजेब दवा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है, जो आधी कीमतों पर किसानों को उपलब्ध करायी जाएगी कृषि विभाग द्वारा जनपद के सभी ब्लॉकों की कृषि रक्षा इकाइयों पर मैंकोजेब दवा उपलब्ध करा दी है इस पर 50 फीसदी सब्सिडी भी मिल रही है किसानों को केंद्र से खरीदने के दौरान 236.25 रुपये नकद भुगतान करना होगा इसकी आधी रकम बाद में किसानों के खाते में भेज दी जाएगी सब्सिडी की रकम लेने के लिए किसानों को पहले पंजीकरण कराना होगा इसके लिए केंद्र पर ही आधार, बैंक पासबुक और खतौनी देनी होगा कृषि विभाग का कहना है कि जनपद में 450 किलो से अधिक मैंकोजेब उपलब्ध है सभी कृषि रक्षा इकाइयों पर करीब 70 70 किलो उपलब्ध करा दी गई है यदि पत्तियों पर किसी प्रकार का धब्बा दिखाई दे या मुरझाने लगे, तो यह झुलसा रोग के लक्षण हो सकते है ऐसा होने पर मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्ल्यूपी की दो किलोग्राम मात्रा को 600 से 800 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें जनपद में करीब 5020 हेक्टेयर से अधिक में आलू की फसल की जा रही है सदर तहसील एवं बिधूना तहसील के कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है इससे किसानों को नुकसान की आशंका भी बढ़ जाती है।
औरैया :- मैंकोजेब के छिड़काव से आलू के झुलसा रोग को रोकने में मिलेगी मदद।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know