हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर
थाना कोतवाली उतरौला की पुलिस ने में फर्जी दस्तावेज के सहारे दूसरे की जमीन का बैनामा कराने के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, पीड़ित विजय कुमार उपाध्याय निवासी इमलीया बनधूसरा ने बताया कि रक्षाराम निवासी मंसूरजोत ने उनके हिस्से की पैतृक संपत्ति के फर्जी कागज तैयार कर मधुपुर निवासी फरीद अहमद व utraula निवासी इमाम अली के हाथ पिछले महीने
21 जनवरी को बेच दिया था, पीड़ित को इस मामले की जानकारी ग्रामीण के माध्यम से मिली, रजिस्ट्री कार्यालय में अभिलेखों का मुआयना करने के बाद पता चला है कि फर्जी बैनामे में मोहल्ला रफी नगर निवासी मोहर्रम अली व कौशांबी जिले के kasiya गांव के निवासी वसीम अहमद भी गवाहों के तौर पर शामिल हैं, पीड़ित ने सभी दस्तावेजों व साक्ष्यों के साथ विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर कोतवाली में दी थी
प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि फरीद शेख, इमाम अली, रक्षाराम, मोहर्रम अली व वसीम अहमद के खिलाफ जमीन की जालसाजी, कूट रचना, धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know