*विस चुनाव के पहले चरण में 38 बसें लगाई गईं,अयोध्या डिपों की शेष 80 बसों को उनके रूट पर चलाया जा रहा,फेरा बढ़ाया गया।*
अयोध्या। जनपदीय बस डिपों की 38 बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाने के बाद यात्री सुविधाओं को लेकर स्टेशन प्रबंधन चिंतित है, वहीं विधानसभा चुनाव में सुरक्षाकर्मियों के आवागमन के लिए परिवहन निगम अयोध्या डिपो की 38 बसों को भेजा गया है। शेष बची 80 बसों को उनके रुट पर सामान्य रूप से चलाया जा रहा है।इसके बावजूद परिवहन निगम की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।जनपद के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है
अयोध्या के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है
जिन मार्गों पर यात्री अधिक है उनको प्राथमिकता। परिवहन निगम अयोध्या के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए परिवहन निगम अयोध्या डिपो की 38 बसों को लगाया गया है शेष बची 80 बसों को यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए लगाई गई है।जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो। सभी बसों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया। जिन मार्गो पर यात्री अधिक है उनको प्राथमिकता देते हुए बसें उपलब्ध कराई जा रही है । और बसों के आवागमन को बढ़ा दिया गया है।कोरोना को देखते हुए सभी बसों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है।चालक परिचालक को भी आदेश दिया गया है कि यात्रियों को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही यात्रा करें ।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या,महेश कुमार के अनुसार हर हाल में यात्रियों की सुविधाओं पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जा रहा है। दूसरी ओर रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम ने सत्यदेवपुरम चौराहे पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रकाश की बेहतर व्यवस्था व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की हैl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know