सोना 28240 रुपये में मिल रहा है 10 ग्राम, फटाफट जानें लेटेस्ट गोल्ड का रेट

       गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों

नई दिल्ली: शादी-विवाह के सीजन अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते पहला दिन है।

इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। हालांकि इस तेजी के बावजूद अभी भी आपके लिए सोना खरीदना अच्छा मौका साबित हो सकता है।

फिलहाल सोना 48000 रुपये और चांदी की कीमत 61000 रुपये के करीब है। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

पिछले कारोबारी हफ्ते (31 जनवरी से 4 फरवरी) में 24 कैरेट सोने की कीमत में 439 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 31 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 47834 रुपये था। वहीं 4 फरवरी को इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमत में 147 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। सोमवार 31 जनवरी को चांदी की कीमत 61074 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं शुक्रवार 4 फरवरी को चांदी की कीमत गिरकर 60927 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।


शनिवार और रविवार को नहीं जारी होता है रेट

गौरतलब कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। शुक्रवार को सोना 94 रुपये महंगा होकर 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सोना 48179 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 212 रुपये महंगा होकर 60927 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 60715 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट Gold Price 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 48080 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44218 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36205 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

मेटल
4 फरवरी के रेट (रु/10 ग्राम)
3 फरवरी के रेट (रु/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रु/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)
48273
48179
+94
Gold 995 (23 कैरेट)
48080
47986
+94
Gold 916 (22 कैरेट)
44218
44132
+86
Gold 750 (18 कैरेट)
36205
36134
+71
Gold 585 ( 14 कैरेट)
28240
28185
+55
मेटल
4 फरवरी के रेट (रु/किलो)
3 फरवरी के रेट (रु/किलो)
रेट में बदलाव (रुपये/किलो)
Silver 999
60927
60715
+212

ऑलटाइम हाई से सोना 7927 और चांदी 18953 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तरह सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 7927 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18953 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने