विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 का देखते हुए चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान दिनांक 06-02-2022 तक दर्ज किये गये 7,057 अभियोग व जब्त की गयी 2,91,241 ली0 अवैध मदिरा
जनपद शामली में 396 बोतल, 452 अद्धा तथा 5230 पौव्वा अवैध देशी/विदेशी शराब के साथ रेक्टिफाइड स्प्रिट एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण किये गये बरामद
विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध 65,447 छापों में 7,057 मुकदमे दर्ज
2,91,241 ली0 अवैध शराब की गयी बरामद तथा 7,08,639 कि०ग्रा० लहन को मौके पर किया गया नष्ट
2,679 अभियुक्त गिरफ्तार, 81 वाहन जब्त
लखनऊ: 07 फरवरी, 2022

श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण,बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रदेश स्तर पर दिनांक 05.01.2022 से 31.03.2022 विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित कर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही विभाग द्वारा तस्करी की रोकथाम के लिये चेकपोस्टों व राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर निरन्तर चेकिंग कार्य किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव,आबकारी द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान दिनांक 06-02-2022 तक प्रदेश में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के चिन्हित संदिग्ध अड्डों के साथ-साथ अन्य श्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभाग द्वारा अब तक 65,447 छापे मारे गये। इस कार्यवाही के अन्तर्गत 7,057 मुकदमे दर्ज करते हुए 2,91,241 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 7,08,639 कि0ग्रा0 लहन तथा शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 2,679 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ अन्यसुसंगत धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले 81 वाहन जब्त किये गये।
इसी क्रम में श्री सेंथिल पांडियन सी.आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि विशेष प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान गत दिवस प्रदेश में 605 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 49,558 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 154,275 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 207 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 01 वाहन जब्त किया गया।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान गत दिवस जनपद शामली में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में कैराना थानान्तर्गत सिलवर में दबिश देकर 396 बोतल, 452 अद्धा तथा 5230 पौव्वा अवैध देशी/विदेशी शराब के साथ 200 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 8400 बार कोड एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये गये तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया। जनपद ललितपुर में कबूतरा डेरा मऊमाफी में दबिश देकर 1500 लीटर शराब बरामद करते हुए 11000 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 03 मुकदमें पंजीकृत किये गये। जनपद झांसी में गैराठा थाना अन्तर्गत कई संदिग्ध अड्डों पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 1060 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 7400 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए 07 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद बस्ती में थाना पसरामपुर अन्तर्गत गौरा पाण्डेय एवं नरसिंहपुर में छापेमारी करते हुए 765 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 2500 किलोग्राम लहन नष्ट किया तथा 04 अभियोग पंजीकृत किये गये। इसी प्रकार लखीमपुर खीरी में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मैलानी एवं पसगंवा अन्तर्गत कई स्थानों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 750 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 5400 लहन किलोग्राम मौके पर नष्ट करते हुए 14 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद हरदोई में आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध युद्धस्तर पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 4200 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 75 अभियोग दर्ज किये गये तथा 91400 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया।
आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के    दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों को समूल नष्ट करने के लिये लगातार प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से लगे बार्डरों पर शराब की तस्करी की रोकथाम के लिये चेकपोस्ट स्थापित करते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त लाइसेंसी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं माडल शाप की दुकानों के साथ-साथ थोक अनुज्ञापनों को चेक किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने