स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सम्बन्ध में नागरिकों एवं संस्थाओं से आमंत्रित किये गये सुझाव
बहराइच 01 फरवरी। अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दृष्टिगत शासन द्वारा स्वच्छ टेक्नालॉजी चैलेन्ज के अन्तर्गत सोशल इन्क्लूजन, जीरो डम्प, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेण्ट तथा ट्रान्सपैरेन्सी घटकों में नागरिकों/संस्थाओं से 05 फरवरी 2022 तक सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त हुए सुझावों में श्रेष्ठ सुझाव राज्य मिशन निदेशालय को अग्रेषित किये जायेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उच्चतम रैंकिंग प्राप्त करने हेतु इच्छुक संस्थाएं/नागरिक सोशलइन्क्लूजन/सामाजिक समावेश अन्तर्गत नगर में स्वच्छता, सफाई, कचरा संग्रहण परिवहन एवं निस्तारण को सुदृढ़ किया जाना, जीरो डमप के तहत कचरे का पृथक्कीकरण, सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग संग्रहण, पृथक्कीकृत गीले व सूखे कचरे की प्रोसेसिंग, कचरे के ढेर को कम लागत पर उपचारित किया जाने, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट/प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के तहत प्लास्टिक कचरे की प्रोसेसिंग व पुर्नाेपयोग, प्लास्टिक कचरे का न्यूनीकरण, मल्टी लेयर, प्लास्टिक का संग्रहण व निस्तारण, डम्पिंग साइट प्लास्टिक कचरे का निस्तारण, सिंगल उपयोग प्लास्टिक के विकल्प तथा ट्रान्सपैरेन्सी/पारदर्शिता के तहत सेप्टिक टैंक/सीवर लाइन की डिजिटल ट्रैकिंग नागरिकों की सहभागिता से क्षमता-संवर्द्धन, कचरा प्रबंधन व स्वच्छता के वास्तविक (रियल टाइम) आपरेशन/संचालक के डिजिटल साल्यूशन पर अपने सुझाव दे सकते हैं।
अधि.अधि. श्री त्रिपाठी ने बताया कि सहभागिता हेतु इच्छुक नागरिक/संस्थाएं नगर पालिका परिषद बहराइच के स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवनीश दुबे से निर्धारित प्रारूप पर सुझाव/विचार 05 फरवरी 2022 तक उपलब्ध करा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know