औरैया // जनपद में करीब 2013 सालों से अधिक समय तक बन्द पड़े ब्लड बैंक को इसी वर्ष मार्च के अन्त तक चालू करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है पैथोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है 50 शैया जिला अस्पताल के CMS ने लखनऊ में महानिदेशक स्वास्थ्य से मुलाकात कर अनुभवी एलटी की माँग की है ब्लड बैंक का संचालन सुनिश्चित कराने के लिए दो दिन पहले CMS डॉ. राजेश मोहन गुप्ता ने लखनऊ में स्वास्थ्य महानिदेशक वेदव्रत सिंह से मुलाकात की थी उन्होंने ब्लड बैंक के अभाव में ऑपरेशन न हो पाने की बात को भी उनके सामने रखा और बताया कि ब्लड बैंक के न होने से मरीजों को जरूरत के समय कानपुर, लखनऊ, सैफई की दौड़ लगानी पड़ती है समय पर ब्लड न मिलने से मरीजों को जान भी चली जाती है बताया कि ब्लड बैंक लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है अनुभवी लैब टेक्नीशियन (एलटी) मिलते ही यह प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी इस पर डीजी ने एडी कानपुर को पत्र जारी करके अतिशीघ्र अनुभवी एलटी उपलब्धता कराने के निर्देश जारी किए हैं डीजी के आदेश के बाद अनुभवी एलटी की खोजबीन शुरू हो गई है वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रशिक्षित होंगे तीन एलटी ब्लड बैंक को चालू करने के लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा तेजी से लगा हुआ है सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि 100 व 50 शैया जिला अस्पताल से तीन लैब टेक्नीशियन को हैलट अस्पताल कानपुर में एक माह का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा इससे वह ब्लड बैंक संचालन का अनुभव ले सकें इसके बाद ही इन्हें यहाँ का चार्ज सौपा जाएगा और संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
औरैया :- 2013 से बन्द पड़े ब्लड बैंक का नए सिरे से लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया हुई शुरू।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know