हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर
13 रजब के मौके पर एक महफिल का आयोजन शहंशाह हुसैन जाफरी के इमामबारगाह में बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें लखनऊ से मुस्लिम लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास भी मौजूद रहे और उन्होंने हजरत अली के जन्म दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी वह हजरत अली के जीवन शैली पर प्रकाश डाला और छोटे-छोटे बच्चे जिन्होंने कुरान शरीफ मुकम्मल किया उन सभी बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया साथ साथ मौलाना मोहम्मद अली साहब व नमाज ए जुमा सिब्ते हैदर साहब ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया इसके फौरन बाद बाहर से आए हुए शायरों ने हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर कलाम पेश किया यह प्रोग्राम इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिजवी के नेतृत्व में किया गया महफिल में हसनैन अली आ मतलब मतवाली शिया वक्फ बोर्ड अनीस उल हसन एडवोकेट डॉक्टर निहाल रिजवी अम्मार उपाध्यक्ष इमामिया टेस्ट अहमद अली जाफरी डॉक्टर आरिफ सलमान रिजवी कपिल अब्बास नशन रिजवी असगर अब्बास उर्फ मोहसिन के साथ-साथ भारी संख्या में लोग शामिल हुए
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know