औरैया // जनपद के करीब 1158 किसानों का क्रय एजेंसियों पर करीब 1319.58 लाख रुपये का बकाया है किसान धान का भुगतान पाने के लिए केंद्र प्रभारी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन केन्द्र प्रभारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है वर्ष 2021-22 के लिए शासन से जिले को 65,400 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य मिला था इसे घटाकर अब 60 हजार मीट्रिक टन कर दिया गया है 45 क्रय केंद्रों के माध्यम से अब तक 1198 किसानों से 44,182 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। अब तक 6641 किसानों का 7251.91 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है अभी 1158 किसानों का 1319.58 लाख रुपये बकाया है भुगतान के मामले में एफसीआई अव्वल है वह शत-प्रतिशत करीब 10.57 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है खाद्य विभाग 90 फीसदी भुगतान कर चुका है फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी अब तक 29 फीसदी, पीसीएफ 57 फीसदी किसानों का ही भुगतान कर सकी हैं। ऐसे में किसानों की धान तौल कराने के बाद 72 घंटे के अंदर भुगतान कराने के आदेश हवाई साबित हो रहे हैं किसानों को क्रय एजेंसियों में धान बेचे हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है इससे किसानों में भारी नाराजगी है किसानों ने जिलाधिकारी से अविलम्ब बकाया दिलाने की गुहार लगाई है।
औरैया :- जनपद की क्रय एजेंसियों पर किसानों का 1319.58 लाख रुपये बकाया जिससे किसान चक्कर लगाने को मजबूर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know