औरैया // कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को नामांकन के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ भाड़ दिखी बसपा के तीन प्रत्याशी, सपा और आप के एक प्रत्याशी, तीन निर्दलीय समेत 13 ने नामांकन किए सुबह 11 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ कड़ी सुरक्षा के चलते प्रत्याशियों के साथ निर्धारित लोग ही नामांकन स्थल तक जा सके सोमवार को दिबियापुर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अरुण कुमार दुबे, औरैया सुरक्षित सीट से रवि शास्त्री व बिधूना सीट से गौरव सिंह व बिधूना से सपा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया दिबियापुर विधानसभा सीट से आश्रित प्रकाश दर्शन व लाखन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया औरैया विधानसभा से आजाद पार्टी से विनय गौतम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मोहर सिंह अंबाड़ी, जयवीर सिंह व अनिल कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया इसके अलावा भाजपा की गुड़िया कठेरिया, रिया शाक्य, सपा के जितेंद्र दोहरे, कांग्रेस की सरिता ने नामांकन पत्र के बाकी सेट भी दाखिल किए बिधूना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुमन व्यास परास्नातक हैं उनकी वार्षिक आय तीन लाख 25 हजार है सुमन के पास 22 लाख 40 हजार कीमत के जेवरात हैं कुल 13 करोड़ 48 लाख रुपये हैं इनके ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है सपा प्रत्याशी रेखा वर्मा, परास्नातक व बीएड हैं इनके पास एक करोड़ 72 लाख 25 हजार 638 रुपये की संपत्ति है इनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है सदर विधानसभा के बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी मोहन सिंह अंबाड़ी पेंशनर हैं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग किए हुए हैं इनके पास 20 ग्राम जेवर व कुल अचल सपत्ति 24 लाख रुपये है इनके खिलाफ कार्रवाई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है दिबियापुर विधानसभा प्रत्याशी अरुण कुमार दुबे की वार्षिक आय 18,82,991 रुपये है यह 11वीं तक पास हैं इनके पास 200 ग्राम के सोने के जेवरात है इनकी संपत्ति छह करोड़ 35 लाख रुपये है इनके खिलाफ कार्रवाई मुकदमा दर्ज नहीं है सदर बसपा प्रत्याशी रवि शास्त्री की आय का श्रोत एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप है उनकी शिक्षा परास्नातक एलएलबी, एलएम है उनके पास 200 ग्राम सोने के जेवरात है एक करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति है एक मामले में मुकदमा दर्ज है, लेकिन आरोप सिद्ध नहीं बिधूना विधानसभा बसपा प्रत्याशी गौरव सिंह की वार्षिक आय पांच लाख रुपये है। शिक्षा पीजीडीएम तक है उनके पास कोई जेवरात नहीं हैं 20 लाख रुपये की संपत्ति है एक मुकदमा दर्ज है, लेकिन आरोप सिद्ध नहीं है।
औरैया :- बसपा, सपा, भाजपा एवं आप सहित कुल 13 और प्रत्याशियों ने किए नामांकन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know