पीलीभीत ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, चुनावी जनसभा जनपद पीलीभीत के 129 बिधान सभा क्षेत्र हेलीकॉप्टर से पूरनपुर पहुंचे जहां उन्होंने मौजूदा भाजपा बिधायक बाबूराम पासवान , के पक्ष में जनसभा को संम्बोधित किया और सपा,बसपा कांग्रेस, निशाना साधा, डिप्टी सीएम ने कहा उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा बदल गई है,शिक्षा का विस्तार हुआ है,सब मिल कर भाजपा को नहीं हरा पा रहे हैं,सारे दल घबराए हुए हैं,किसानों के लिए भाजपा ने काम किया है।उन्होंने कहा कि हमने एक करोड़ से ज्यादा लोगों को निजीकरण में नौकरियां दिलवाई है,घोषणा पत्र जारी किया है,3 करोड़ लोगों को रोजगार देगें, हर घर में एक रोजगार,5 हजार करोड़ चीनी मिल के लिए,1.57 हजार करोड़ रुपए गन्ना भुगतान किया,वो आते हैं तो माफिया आता है, वसूली की पर्ची आती है,भाजपा सबका साथ सबका विकास पर काम करती है,हमने भेदभाव नहीं किया है,सबको राशन मिला है,अगड़ा,पिछड़ा कुछ नहीं है सब मोदी जी की सेना है,700 दंगे हुए थे पिछली सरकार में,भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है।हमको,जात पात के बंधन में नहीं बंधना है,हम हिन्दू-मुसलमान सबको सम्मान देते हैं,कांवड़ के जुलूस में हैलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं,पहले दंगे होते थे,यह परिवर्तन है,बंगाल से ममता जी आ गई है, बंगाल में यूपी के लोगों को भगाया गया,उत्तर प्रदेश के लोगों को गाली देने का ईनाम देने आईं हैं ममता,उत्तर प्रदेश में हैदराबाद के लोग भी आ रहें हैं,राम मंदिर की तारीफ भी बताई और बनने भी लगा है,उत्तर प्रदेश विकास की धारा में बह रहा है। उत्तर प्रदेश में हम सबकी समस्या खत्म करने के लिए काम करेंगे,इस चुनाव में मतदान ज्यादा हो,18 घंटे गांव में 24 घंटे शहर में बिजली,संकल्प पत्र में लिखा है दिवाली और होली में फ्री गैस सिलेंडर,60 साल से ऊपर महिलाओं को बस किराया फ्री,2 करोड़ मोबाइल, टेबलेट बांटेंगे,विपक्षी दल लोगों को भड़काते हैं। गरीबों को 43 लाख मकान दिए गए है ।भाजपा 5 साल जागती रही और काम करतीं रही,तमंचा के कारखाने पहले बनते थे अब ब्रह्मास्त्र बन रहें हैं,मतदान बीजेपी के पक्ष में ही करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know