जनपद पीलीभीत129 बिधानसभा क्षेत्र के नगर पूरनपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री रामाआसरे विश्वकर्मा ने नगर के बैंकट हाल में स्थानीय सपा प्रत्याशी आरती महेंद्र के समर्थन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और सपा के पक्ष में क्षेत्र में हर बूथ जिताने को कहा। वहीं विश्वकर्मा जी ने पार्टी कारकर्ताओ से कहा कि आज पिछड़ी और दलित समाज का कोई पुरसाहाल नहीं है सबसे ज्यादा पुलिस कस्टडी में मौतें दलित समाज के लोगों की हुई हैं। उत्तर प्रदेश में एन काउंटर हुए है बेरोजगारी बढ़ रही है।बेरोजगार सड़कों पर हैं रोजगार मांगने पर हमारे युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही है महंगाई चरम सीमा पर है। डिग्री धारक परेशान हैं जिनकी सुनने बाला कोई नहीं प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनने पर हम रोजगार देने का काम करेंगे। पांच साल गल्ला मिलेगा तीन सौ यूनिट फ्री बिजली और गरीब परिवारों को पंद्रह सौ रुपए पेंशन मिलेगी। बीएड डिग्री धारकों को व संविदा कर्मियों को परमानेंट किया जाएगा लैप टॉप देने का भी समाजवादी सरकार काम करेगी। सभी से मेरी अपील है की प्रदेश की एकता और विकास के लिए साइकिल को वोट दें ।उनके आने से पूर्व उमाशंकर यादव मुन्ने मियां अनजाना राकेश गुप्ता जाहिद खान संजय खान तौफीक अहमद क़ादरी नोमान अली वारसी अवधेश शर्मा उमाशंकर विश्वकर्मा अजय भारती आकिल खान हाजी लाडले हाजी जफर रामकुमार पासवान नादिर रजा परवीन सिंह चौहान राकेश मिश्रा ने मंच को संबोधित किया मंच का संचालन ओम शर्मा नदीम अजहरी ने किया इस दौरान सपा जिला सचिव सभासद तौफीक अहमद क़ादरी ने पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा जी को और सपा प्रत्याशी आरती महेंद्र को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
पूरनपुर 129 बिधानसभा सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे पूर्व मंत्री रामाआसरे बिश्वकर्मा
Unknown
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know