संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
पीलीभीत। समाजबादी पार्टी के 129 बिधान सभा कार्यालय पूरनपुर पर स्वर्गीय पीतमराम जी पूर्व विधायक की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण का कार्यक्रम रखा गया। पूर्व विधायक स्वर्गीय पीतम राम का लंबे समय से बीमारी के चलते कल स्वर्गवास हो गया था। जिसको लेकर पूरे जनपद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी । स्वर्गीय पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही तथा जनता के सच्चे सेवक और क्षेत्र के विकास पुरुषों में गिनती सबसे पहले आती है। उनका सरल स्वभाव क्षेत्र की जनता को हमेशा याद रहेगा। स्वर्गीय पूर्व विधायक जी कोरोना कॉल में कोरोना की चपेट में आकर भी कोरोना को मात दे चुके थे और स्वस्थ होकर लगातार जनता के बीच बने रहे। क्षेत्रीय जनता के मुताबिक उन्होंने वर्तमान विधानसभा चुनाव में 129 विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर से अपनी पुत्रवधू आरती महेंद्र को समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाया और आशीर्वाद भी दिया। स्वर्गीय पूर्व विधायक की पुत्रवधू आरती महेंद्र समाजवादी की सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और उन्होंने अपने स्वर्गीय ससुर जी की तरह पूरे जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष होने के नाते पूरे जनपद में विकास की गंगा बहाकर चौमुखी विकास किया है। जिसको लेकर जनपद की जनता आज भी लगातार तारीफ भी कर रही है और 129 विधानसभा पूरनपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की पुनः जय जय कार हो रही है। पूरनपुर क्षेत्रीय जनता आरती महेंद्र को विधायक देखना चाहती है और पुन: क्षेत्र में विकास की गंगा वह सके। आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पूरनपुर में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 129 विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी आरती महेंद्र पुत्र वधू स्वर्गीय पीतमराम पूर्व विधायक को समर्थन दिया है और क्षेत्र में सपा विधायक और प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। वहीं सपा कार्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विधानसभाध्यक्ष अमनदीप सिंह,सुनील सक्सेना,आनंद पासवान, नगर अध्यक्ष हाजी लाडले, जिला सचिव संजय यादव, मयंक सक्सेना,पवन यादव, जिलाध्यक्ष सछास नोमान अली वारसी,पिंकू वर्मा, राजपाल भारती,अवनीश बर्मा बिधान सभाअध्यक्ष मजदूर सभा पूरनपुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know