119वीं जयंती के मौके पर श्रध्दा पूर्वक याद किये गये पूर्वांचल के गांधी पूर्व मंत्री स्वर्गीय जयराम वर्मा
जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर रामनगर में स्थापित प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
पूर्व मंत्री स्वर्गीय जयराम वर्मा के जीवन आदर्श आज भी प्रासंगिक... शिव कुमार गुप्ता
अंबेडकरनगर। पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री स्वर्गीय जयराम वर्मा जी के 119वीं जयंती के मौके पर उनके नाम पर स्थापित शिक्षण संस्थान जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में श्रद्धा पूर्वक याद किए गए। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता रहे जिन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय जयराम वर्मा जी के जीवन वृतांत पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्मा जी के जीवन आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाई तथा पूर्वांचल के अति पिछड़े इलाके में अशिक्षा रूपी अंधेरे को दूर करने के लिए ज्ञान रूपी शिक्षण संस्थानों को स्थापित कर विद्या रूपी प्रकाश पुंज बिखेरा। उनके शिष्य रामनगर विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख राम सहाय गुप्ता ने वर्ष 1970 में जयराम वर्मा जी के नाम पर जयराम जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर की स्थापना किया जहां लोग शिक्षार्थ आ रहे हैं और सेवार्थ जा रहे हैं स्वर्गीय जयराम वर्मा एवं स्वर्गीय राम सहाय गुप्ता के मध्य गुरु शिष्य परंपरा जीवन पर्यंत कायम रही और इन्हीं वजहों से दोनों महापुरुषों की प्रतिमा रामनगर स्थित शिक्षण संस्थान में स्थापित की गयी। आज पूर्व मंत्री स्वर्गीय जयराम वर्मा जी की जयंती के मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, विद्यालय के प्रबंधक मीरा देवी गुप्ता, पूर्व प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता, आलापुर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष माया कुमार अग्रहरि, वीरेंद्र कुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, रामावती देवी, सुशीला देवी, राहुल कुमार यादव, शिवम पाण्डेय, वरुण कुमार, आसमा बेगम आदि लोगों ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय जय राम वर्मा एवं पूर्व प्रमुख स्वर्गीय राम सहाय गुप्ता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी नाजिया खुशबू, कुमकुम, शिवानी, नीलू, सागर, अरुण, शिवम, मिथुन, अमन, सचिन आदि द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम काफी सराहे गये। वही इन्द्रमती, संगीता, इंद्रावती, बदामा देवी, राम किशन सहित कई अन्य लोगों को कंबल भी प्रबंधक की ओर से प्रदान किया गया। अंत में प्रबंधक मीरा देवी गुप्ता, पूर्व प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know