चौथे चरण के निर्वाचन हेतु कल सायं 06ः00 बजे
के बाद से प्रचार-प्रसार पर लगेगी रोक
पोलिंग बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश
चौथे चरण में 09 जिलों की 59 विधान सभा सीटों के लिए 23 फरवरी को होगा मतदान
लखनऊ: दिनांक: 20 फरवरी, 2022
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के चौथे चरण का निर्वाचन आगामी 23 फरवरी, 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। चौथे चरण में प्रदेश के 09 जनपदों की 59 विधान सभा सीटों के लिए प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है। चौथे चरण के 09 जिलों में पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा एवं फतेहपुर विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा। चौथे चरण के निर्वाचन हेतु 21 फरवरी को सायं 06ः00 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी और यह रोक चौथे चरण का मतदान समाप्त होने तक अर्थात्् 48 घण्टे तक प्रभावी रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्गत निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 23 फरवरी को चौथे चरण की जिन 59 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें 127- पीलीभीत, 128- बरखेड़ा, 129- पूरनपुर (अ0जा0), 130- बीसलपुर, 137- पलिया, 138- निघासन, 139- गोला गोकरननाथ, 140- श्रीनगर (अ0जा0), 141- धौरहरा, 142- लखीमपुर, 143- कस्ता (अ0जा0), 144- मोहम्मदी, 145- महोली, 146- सीतापुर, 147- हरगांव (अ0जा0), 148- लहरपुर, 149- बिसवां, 150- सेवता, 151- महमूदाबाद, 152- सिधौली (अ0जा0), 153- मिश्रिख (अ0जा0), 154- सवायजपुर, 155- शाहाबाद, 156- हरदोई, 157- गोपामऊ (अ0जा0), 158- साण्डी (अ0जा0), 159- बिलग्राम-मल्लांवा, 160- बालामऊ (अ0जा0), 161- सण्डीला, 162- बांगरमऊ, 163- सफीपुर (अ0जा0), 164- मोहन (अ0जा0), 165- उन्नाव, 166- भगवन्तनगर, 167- पुरवा, 168- मलिहाबाद (अ0जा0), 169- बक्शी का तालाब, 170- सरोजनीनगर, 171- लखनऊ पश्चिम, 172- लखनऊ उत्तर, 173- लखनऊ पूर्व, 174- लखनऊ मध्य, 175- लखनऊ कैन्टोनमेंट, 176- मोहनलालगंज (अ0जा0), 177- बछरांवा (अ0जा0), 179- हरचन्दपुर, 180- रायबरेली, 182- सरेनी, 183- ऊंचाहार, 232- तिंदवारी, 233- बबेरू, 234- नरैनी (अ0जा0), 235- बांदा, 238- जहानाबाद, 239- बिन्दकी, 240- फतेहपुर, 241- अयाहशाह, 242- हुसैनगंज एवं 243- खागा (अ0जा0) विधान सभा सीटें हैं।
श्री शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने हेतु प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know