देवेंद्र नगर पुलिस ने चोरी के 02 आरोपी को अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार




श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अबैध रूप से छुरा चाकू रखने बालो एवं नकबजनी करने बाले आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के तारतम्य मे दिनांक 04/02/22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बमरी से सिलेण्डर व गेहू, चावल चोरी के संदेही बड़वारा मोड देवेन्द्रनगर में बडे- बडे चाकू लिए खडे हैं, उक्त सूचना पर श्रीमान् एसडीओपी महोदय पन्ना श्री बी. एस. बारीबा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण  के कब्जे से 2 अदद धारदार चाकू मौके पर जप्त कर चोरी की उक्त घटना के सम्बन्ध मे पूँछताछ कर उक्त आरोपीगण के कब्जे से चोरी गया माल मशरूका 3 अदद इण्डेन कम्पनी के गैस सिलेण्डर तथा 50 किलो चावल व 50 किलो गेंहूँ से भरी बोरी कुल कीमती 30,000 रुपये का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।तथा आरोपीगणो के विरूद्ध चोरी के अपराध के अतिरिक्त प्रथक प्रथक अपराध क्र 60/2022, 61/2022 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा आरोपीगण को माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया गया है।

*जप्त मशरूकाः-* 3 अदद इण्डेन कम्पनी के गैस सिलेण्डर तथा 50 किलो चावल व 50 किलो गेंहूँ से भरी बोरी कुल कीमती 30,000 रुपये तथा दो अदद लोहे का धारदार चाकू कीमती 400/- 

*सराहनीय योगदान*  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि मान सिंह, सउनि टी डी नागर, प्रआर. संदीप तिवारी, प्रआर. राकेश , आनन्द बागरी आरक्षक दिलीप शर्मा, आर. सत्यवीर. आर. आदित्य कुशवाहा. आर. मेहरबान सिंह. राजेश प्रजापति आर. चालक धर्मेन्द्र द्विवेदी तथा साइबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने