हिन्दी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो रिपोर्ट नीरज कुशवाहा
नगर निगम और यूपी पुलिस ने किया शुरू किया अभियान
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह मुख्य चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस की खबर के साथ ही सरकारी अमले की भी सक्रियता बढ़ गई। शाम को यूपी में सात चरणों में होने वाले चुनावी तारीखों का ऐलान हुआ तो प्रदेश भर की नगर निगम ने आचार संहिता के पालन की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच प्रशासन व निगम अधिकारियों ने बैठक कर अभियान की रुपरेखा तैयार कर ली। अब से सभी जिलों के डीएम, एसपी, कमिश्नर अब डीजीपी, मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और अपर मुख्य सचिव गृह को रिपोर्ट भेजेंगे। वहीं अब नगर निगम के जवान यूपी पुलिस के साथ मिलकर प्रदेश भर से दलों के पोस्टर्स हटा रहे हैं।
आचार संहिता के मुख्य नियम क्या हैं?
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कई नियम भी लागू हो जाते हैं। इनकी अवहेलना कोई भी राजनीतिक दल या राजनेता नहीं कर सकता।
सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी विशेष राजनीतिक दल या नेता को फायदा पहुंचाने वाले काम के लिए नहीं होगा।
सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा।
किसी भी तरह की सरकारी घोषणा, लोकार्पण और शिलान्यास आदि नहीं होगा। किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी, राजनेता या समर्थकों को रैली करने से पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी।
किसी भी चुनावी रैली में धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know