एक विधायक के तौर पर हमने जो सियासत की है वो मेरे लिए बिल्कुल इबादत की ही तरह रही है और इस इबादत में मेरी वजह से आपको अगर थोड़ी बहुत राहत मिली तो उस राहत को देखकर मुझे उससे बड़ा आत्मसंतोष मिला ..ये सन्तोष आपके स्वास्थ्य का है ,दोस्तों ये आत्मसंतोष जलालपुर के विश्वास का है , जलालपुर के जन जन तक पँहुचने वाले विकास का है...
आज जब दो वर्षों की पुरानी फाईलें टटोलता हूँ तो उनमें से जलालपुर विधानसभा में सड़कों के निर्माण कार्य मिलतें हैं, उन फाईलों में गरीब- मजलूम साथियों के हिस्से की दवा मिलती है । मेरे भाईयों आपके सामने ये जो दस्तावेज जा रहे हैं ये पूरी गवाही देंगे मेरे प्रयासों की .......इन ढ़ाई वर्षों के दौरान लगभग 500 लोगों के उपचार के लिए शासन प्रशासन स्तर से राशि स्वीकृत कराने की मुझे खुशी नहीं है....ये खुशी है उनके स्वस्थ होने की , उनके परिवार के मुक्कमल होने की ......क्योंकि आप और हम एक ही परिवार के हैं तो बताइये कौन नहीं चाहेगा कि उसका परिवार हमेशा पूरा रहे....बस इसी 'पूरा करने के प्रयास का ही परिणाम है जो आपके सामने है।
मेरी कोशिश सदा से यही रही कि दो जनपदों की सीमा पर स्थित इस विधानसभा में विकास खींच कर लाया जाय,किंतु कोविड के कहर और विपक्ष में बैठने के बावजूद जलालपुर के आशीर्वाद से मैं बहुत हद तक कामयाब भी रहा , कुछ सड़कों की मरम्मत एवम निर्माण कार्य भी हुआ लेकिन अभी भी ऐसे कुछ काम बाकी रह गए हैं जो होने थे जैसे जलालपुर में बाईपास , विधानसभा में कई स्थानों पर पुल निर्माण , जलालपुर में रोडवेज । दोस्तों मेरी शुरू से ही खेलों में बहुत रुचि रही है...रेसलिंग भी किया हूँ तो मेरी हार्दिक इच्छा थी कि विधानसभा में एक शानदार स्टेडियम लाया जाये ताकि जलालपुर की नई फसलों को उनके हिस्से का आसमान मिले.........
ख़ैर ! मेरे लिए जरूरी आपका आशीर्वाद है और वो मिला तो ये सब काम होकर रहेंगे......जलालपुर को रोडवेज ,बाईपास और हमारे बच्चों को एक शानदार स्टेडियम सब मिलेगा .......क्योंकि मुझे पता है कि उसके लिए सिर्फ शिद्दत से कोशिश ही तो करनी होती है.....आपका ये बेटा आपके लिए तत्परता से कोशिश करता रहेगा।।
सुभाष राय विधायक फेसबुक पोस्ट से
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know