इण्टर कालेज को  बिना मानक के ही बनाये गए परीक्षा केंद्र
     गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर जहांगीर गंज विकास खण्ड में बहुत से इण्टर कालेज को बिना मानक के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाबू ने गलत रिपोर्ट भेजकर बना दिया परीक्षा  केन्द्र। न तो उनके पास पर्याप्त कक्ष है।कैमरा, बेंच आदि का मानक पूरा नहीं है।जिला अधिकारी अंबेडकरनगर  नये परीक्षा केन्द्र और जहांगीर गंज के  नये परीक्षा केंद्र की जांच कराकर उस कालेज को काटते हुए।जो विद्यालय मानक नहीं पूरा करतें हैं।उनकी विधिवत जांच कर परीक्षा केंद्र समाप्त कर दिया जाय।उस स्थान पर जो मानक पूरा करते हैं उनको परीक्षा केंद्र बनाया जाय। राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त प्रबन्धक, शिक्षक शिक्षकाए आदि लोगों से गलत तरीके से पेश भी आते रहे। पूरा जनपद के सभी लोग बहुत परेशान थे।हर कार्य के लिए वसूली जमकर करते थे।यह बाबू कभी भी किसी को सम्मान दिया ही नहीं।इनको तत्काल परीक्षा विभाग से हटकर इनके मूल जगह भेजा जाय। इसके पहले जो कार्यालय में हुआ।इसी बाबू के सह पर हुआ। श्री मती अनारा देवी बालिका इण्टर कॉलेज ऊचेपुर गिरैयाबाजार आदि विद्यालय के पास पर्याप्त कक्ष आदि व्यवस्था नहीं है।मोटी रकम लेकर परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परीक्षा विभाग का बाबू राजेश जायसवाल लगभग दस वर्षों से इसी जगह पर जमा हुआ है। जबसे डीआईओएस कार्यालय परीक्षा विभाग सम्भाला तभी से प्रबन्धक, शिक्षक शिक्षकाए आदि लोगों से करोड़ों रुपए की वसूली करतें हुए अपनी निजी सम्पत्ति भी बना लिया। और अधिकतर लोगों से गलत तरीके से पेश भी आया।इस बाबू की पूरी चल और अचल सम्पत्ति की भी जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कीजाय।ऐसे लोग ऐसे जगह रहेंगे तो गरीब जनता, प्रबन्धक, प्रधानाचार्य,अध्यापक, अध्यापिका आदि लोगों का सही तरीके से कार्य नहीं हो पायेगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने