*अयोध्या/प्रेसनोट*
*IMA व HMAI बीच हुए क्रिकेट मैच में आईएमए ने जीत की हासिल।*
अयोध्या शहर के नाका स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए आईएमए व एचएमएआई की तरफ आईएमए के अध्यक्ष डॉ अफरोज खान व सचिव डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन, होम्योपैथिक की टीम ने टॉस जीतकर पहली बॉलिंग करने का किया फैसला, आईएमए के कप्तान डॉ शिवेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में टीम बल्लेबाजी में उतरी, जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ चिरंजीव राय व पूर्व सीएमएस डॉ सी वी एन त्रिपाठी ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया मैच शुरू, हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर आई एम ए के द्वारा होता आया है आयोजन, बल्लेबाजी करते हुए आईएमए की टीम ने 146 रन बनाए जिसके जवाब में एचएमएआई टीम ने 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गए, आईएमए टीम 53 रनों से हुई विजई घोषित मैच में बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड डॉ प्रदीप की टीम को मिला, बेस्ट बॉलर का अवार्ड डॉ दीपक को मिला, बेस्ट फील्डर का अवार्ड संयुक्त रुप से डॉ शिवेंद्र सिन्हा व डॉ मोनीष रावत को दिया गया, मैन ऑफ द मैच डॉ आनंद को मिला, विजेता कप को आईएमए के अध्यक्ष डॉ अफरोज के द्वारा आई एम ए क्रिकेट टीम के कप्तान डॉ शिवेंद्र सिन्हा को दिया गया, इस मौके पर डॉ अजय राजा सीएमओ अयोध्या ,डॉ डीआर भुवन, डॉ एसएम द्विवेदी, डॉ मधुकर, डॉ बीके गुप्ता सर्जन, डॉ विवेक कुमार, डॉ सीपी तिवारी, डॉ उमेश चौधरी, डॉ ए पी तिवारी, डॉ सुषमा त्रिवेदी, डॉ पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ जयंती चौधरी, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ संजय, डॉक्टर मंजूषा पांडे, डॉ संजय पांडे फिजिशियन, डॉ आर बी बांसडे आदि आईएमए के चिकित्सकगण अपने परिवार के साथ रहे मौजूद।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know