भाजपा युवा मोर्चा ने रंगोली बनाकर पार्टी के लिए मांगा वोट
बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों पर जोर दे रही है इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में जनपद बलरामपुर में भी पार्टी के लिए प्रचार तेजी से चल रहा है । 
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्ले कार्ड के साथ साथ रंगोली के माध्यम से जनता से भाजपा के लिए वोट करने की अपील की । युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री शिवांजली पांडे की अगुवाई में युवा मोर्चा जिला मंत्री अजीत ओझा, कार्यसमिति सदस्य सौम्या जायसवाल, नगर अध्यक्ष सौरभ तुल्सयान, शौर्य मिश्रा, अनुभव श्रीवास्तव, अभिषेक साहू, अक्षत शुक्ला व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा बलरामपुर नगर के वीर विनय चौक पर रंगोली बनाकर और प्ले कार्ड का प्रदर्शन कर राहगीरों से भाजपा को वोट देने की अपील की गई । इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला महामंत्री वरूण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू तिवारी, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय,  प्रवासी कार्यकर्ता दिनेश मकवाना, विपिन सिक्का, अभय व्यास, विस्तारक विपिन तिवारी सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी रंगोली कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पार्टी को भारी मतों विजय श्री दिलाने की अपील की ।
 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम चारों विधानसभा सीट पुनः जीत कर बलरामपुर में भाजपा का परचम लहरायेंगे । युवा मोर्चा बलरामपुर प्रभारी शिंवाजली पांडे ने कहा युवा और आधी आबादी भाजपा के साथ है आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है ।
हिन्दीसंवाद न्यूज
9129813351
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने